आओ बच्चों पढ़ा जाए
आओ बच्चों पढ़ा जाए
संगे मिलकर पढ़ा जाए
आओ बच्चों...........
अपने घर के अंदर रहके
लॉक डाउन नियम का पालन करके
पापा से मोबाइल लेकर
भैया से पेन कॉपी लेकर
सोशल मीडिया पर जाया जाए
आओ बच्चों ........
यूट्यूब पर अपना सब्जेक्ट खोजो
लिख ना पाओ तो मैक मेे बोलों
मैं तो पढूंगा ए, बी, सी डी
क,ख, ग,घ ! अ, आ, इ, ई
गिनती भी अब सीखा जाए
आओ बच्चों.....
प्रश्न मेरे दिमाग में आया
कौतूहल मेरे मन में लाया
हमारी पृथ्वी कैसी है?
कैसे हम इसमें रहते हैं?
सर्दी गर्मी कैसे सहते हैं?
गूगल सर्च में जाया जाए
आओ बच्चों पढ़ा जाए
✍संदीप कुमार✍
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें