चला जा. रहा हूँ, चला जा रहा हूँ
ज़िंदगी का सफर तय किए जा रहा हूँ

कुछ नए अनुभव लेकर कुछ नई सीख लेकर
कुछ नया कर दिखाने का, जुनून दिल में लेकर

जटिल राहों पर आगे बढ़ा जा रहा हूँ
चला जा रहा हूँ, चला जा रहा हूँ
ज़िंदगी का सफर तय किए जा रहा हूँ

इस सफर में कभी ऐसे भी मोड़ आते
जिन्हें चाहकर भी हम नहीं भूल पाते

इंसान क्यों करता है इतना दिखावा
बेबस दिलों से क्यों करता छलावा

सदियों से यही चक्र देखता आ रहा हूँ
चला जा रहा हूँ, चला जा रहा हूँ
ज़िंदगी का सफर तय किए जा रहा हूँ

निकला एक दिन खुशियां ढूँढ़ने के लिए
सोचा, मिलेंगी कहां यह खोजने के लिए

बहारों से पूछा, घटाओं से पूछा
खिलखिलाती हुई लताओं से पूछा

मगर हर तरफ सन्नाटा न कोई जवाब
किससे करूं मै अब यह सवाल

अचानक जोरो से बिजली है कड़की
वृक्ष की सूखी, गिरी सारी लकड़ी

गड़गड़ाहट से बादल फटे हुई ओला वृष्टि
सब शान्त हुआ तो पेड़ पे गई मेरी दृष्टि

मानो पेड़ कह रहा हो

है सब कुछ यहां अनिश्चित
तुम क्यों हो इतने चिंतित

अपने अंतःकरण में पहले तुम झांको
को क्या है सही गलत यह तुम आंको

दुख का कारण खुद जान जानोगे
दुख का निवारण खुद कर पाओगे

पेड़ की इस बात से दिल को सुकून मिला,
मंद मंद मुस्कुराते हुए कदम आगे बढ़ा रहा हूँ

चला जा रहा हूँ, चला जा रहा हूँ
ज़िंदगी का सफर तय किए जा रहा हूँ
-संदीप कुमार
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
एक दिन पहले

कमेंट

 अपनी प्रतिक्रिया साझा करें ...
    विज्ञापन
    UGC Rachna

    विशेष

    आज के शीर्ष कविShow all

    Recommended

    सुख-दुख के हर पल को बाँटेंगे साथ साथ,
    खुशियों के दीप जलाएंगे हर रात।
    जो भी हो राहों में, कांटे या फूल,
    मिलकर सहेंगे सब, दिल रहेगा मस्तूल।

    बूढ़ी शामों में भी थामेंगे एक दूजे का हाथ,
    नज़रें कहेंगी बातें, मन मे...और पढ़ें
    6 hours ago
     1

    किसी दिन मन के मंदिर जाकर तो देखो
    कभी तो प्यार के धर्म को समझो
    उससे करीब जाने की दो आंखों को खोलो
    दर्शन किसी भी देव का यूं ही हो जाएगा।

    सिंदूर का सुहाग से जो नाता है
    किसी भक्त को भगवान उतना ही प्यारा है...और पढ़ें
    7 hours ago
     1

    अटूट विश्वास की डोर है हमारे साथ,
    हर मुश्किल में बने रहेंगे एक-दूजे का हाथ।
    भरोसे की नींव पर खड़ा यह जीवन,
    सपनों को सजाएगा, हर क्षण, हर गगन।

    तूफान भी आए तो डरेंगे नहीं,
    साथ रहकर हर लड़ाई हारेंगे नहीं।
    ...और पढ़ें
    7 hours ago
     1

    Amar Ujala Kavya brings you a collection of news related to poetry and literary world with hindi poems, hindi shayari, urdu poetry. Read shayari and one line shayari in hindi of different flavors like love shayari, sad shayari, romantic shayari, life shayari and masterpieces of great poets

    Profile Pic


    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    क्या हुआ इन लोगों को

    मैं क्या लिखूं

    चोरों का हल्ला