क्या हुआ इन लोगों को
क्या हुआ इन लोगों को और ये क्यों हुआ क्यों बदल गई है लोगों की सोच क्यों नहीं आता है अपने पे रोष क्यों नहीं उठता है इनके जहन में प्रश्न क्यों किसी के घर टूटने पर मनाते हैं ये जश्न क्यों धर्म की राजनीति में फंसे हुए है शिक्षा महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों से क्यों हटे हुए है क्यों धर्म खतरे में आता है बार-बार क्यों हर बार मानवता होती है तार तार गरीबों पर क्यों नहीं बरसती है कोई दुआ क्या हुआ इन लोगों को और ये क्यों हुआ क्यों किसी के छूने से कुछ लोग हो जाते हैं आपवित्र क्यों नहीं झांकते हैं वे अपना चरित्र क्यों किसी को मूछ रखने पर पड़ता है जान गवाना क्यों सरकार की कमी को निकालने पर पड़ता है जेल जाना क्यों ग्लोबल हैंगर इंडेक्स में भारत है सबसे नीचे क्यों विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी में भारत रह गया पीछे क्यों महिलाओं की सुरक्षा में होता है मुंह धुवां क्या हुआ इन लोगों को और ये क्यों हुआ आखिर कब तक नफरती राजनीति में उलझे रहोगे एक दूसरे को नीचा दिखाते रहोगे समाज को आइना दिखाना है ह...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें