राम आयेंगे?

राम आयेंगे? 

क्या सच मे राम आयेंगे

चली है चर्चा जो गाँवों में
शहरों के गलियारों में
  टी. वी. न्यूज अखबारों में

माहौल बना हैं राम नाम का
राम मंदिर है सबके काम का
मान बढ़ाना हैअयोध्या धाम का

 आकर वहाँ राम!
क्या सच मे दर्शन दिखाएंगे
क्या सच मे राम आयेंगे

मै!पूँछ रहा हूँ

कोरोना काल मे क्यों नहीं आए
मरने वालों की चीख क्यों सुन नहीं पाए
नगां किया मड़ीपुर मे स्त्री को, 
आ करके क्यों नहीं बचाये

आ के वहाँ, क्या! और कैसे वो बतायेंगे
क्या सच मे राम आयेंगे

क्या आने से उनके,

बेरोजगारी मिट जायेगी
भुखमरी, गरीबी दूर हो जायेगी
शिक्षा, जागरूकता बढ़ जायेगी

टूटी हुई झोंपड़ी मे क्या नये फूल खिल जायेंगे

क्या सच मे राम आयेंगे

गर हुआ ऐसा तो,
हम भी घी के दीप जलायेंगे
क्या सच मे राम आयेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या हुआ इन लोगों को

मैं क्या लिखूं

चोरों का हल्ला