गूगल चालीसा

🌹राजौली मेरा गांव🌹
"

जय गूगल बाबा,बोलो जय गूगल बाबा
सबका ज्ञान बढ़ावत
हरेक!
सही जानकारी पाता
बोलो जय गूगल बाबा
तुम्हरे रूप अनेक हैं
तुमसे है गहरा नाता
भेद भाव नहीं करते
तुम्हारे पास जो है आता
बोलो जय गूगल बाबा
गूगल मैप के जरिए
दिशा सही बताते
ट्रैफिक कहां लगा है
कहां गाड़ियों का तांता
बोलो जय गूगल बाबा
गूगल ट्रांसलेट के जरिये
सभी
भाषाओं का ज्ञान कराते
हिंदी, उर्दू, चीनी में
है सुन्दर लौंडिया पटवाते
बोलों जय गूगल बाबा
गूगल पे के जरिये
है मनी ट्रांनफर करवाते
अरबो खरबो रुपिया
मिनटो में है भेजवाते
बोलो जय गूगल बाबा
कहत जाट्टू कै नाती
बानी जाव इनके साथी
काम सही होइ जइहैं
बीती दुःख कै राती
बोलों जय गूगल बाबा

😂😂😂😜

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या हुआ इन लोगों को

मैं क्या लिखूं

चोरों का हल्ला