वीर शहीदों को नमन
वीर शहीदों को करता हूँ नमन है इनके बदौलत शांति और अमन वीर शहीदों को करता हूँ नमन अग्रेजों के गुलाम थे, सहते थे अत्याचार चुप थे देख के दरिंदगी, थे बहुत लाचार आजादी का बिगुल वीरों ने बजाया हर भारतीयों के अंदर स्वाभिमान जगाया सुभाष जैसे वीरों ने, अपने प्राण गवाएं दे के बलिदान अपनी आजादी हमें दिलाएं अपनी इस मात्र भूमि में, रहेंगे हमेशा वें अमर वीर शहीदों कों करता हूँ मै नमन महापुरुषों ने किया भारतीय संविधान को अंगीकार समता, समानता पर आधारित ,मिलें सबको सम्मान खत्म हुवा भारत मे पहले का राजतंत्र मनायेंगे हर साल 26 जनवरी को गड़तंत्र करेंगे याद वीर शहीदों को ,गाएंगे गीत और भजन वीर शहीदों को करता हूँ मै नमन आगे ले जाएं देश को, हो सभी कटिबद्ध यथा संभव करें देश की सेवा सभी हों प्रतिबद्ध उत्कृष्ट कार्य करने मे सबकी बड़ी हो लगन वीर शहीदों को करता हूँ मै नमन