जवाब दीजिए
🌳🌺 *_रजौली मेरा गांव_* 🌺🌳 सबको पता है हे भाई ,हर देश में क्या चल रहा गरीब हो या अमीर, कोरोना से सब डर रहा भारत के हाल ये हैं, हर पांच मिनट में लोग मर रहें अपने ही लोग अपनों का, अंतिम संस्कार नहीं कर रहें है भयावाह स्थिती ,परिजन बेचारे क्या करें है सोना,चांदी , पाईसा इस पैसे का अब क्या करें दहशत में सब लोग ,सबको मरने का डर सता रहा 1347 ब्लैक डेथ(यूरोप) की तरह, कोरोना कोहराम मचा रहा उठ रहा मेरे मन में एक प्रश्न ,उसका जवाब दीजिए उमड़ रहा तूफान अंतः कारण में, उसको शांत कीजिए हैं ये जो ईश्वर ,अल्लाह ,गॉड ये सब कहां गए क्या डर गए कोरोना से जो बिल में छुप कर बैठ गए है धर्म नहीं यह धंधा ,धंधे की वाट लग गई कोरोाना के आ जाने से इनकी पोल पुट्टी खुल गई और कुछ नहीं दुनिया में मानवता ही बड़ा धर्म है पहचानो तुम खुद को यही सबसे बड़ा मर्म है ✍🏽✍🏽 *_संदीप कुमार_* ✍🏽✍🏽