संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा

अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा लड़ने से पहले खूब तुमको पढ़ना पड़ेगा  अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा बेवजह के बनाते हैं नियम और कानून प्रचार प्रसार करने मे दिखाते जूनून 'कुछ के' फायदे के लिए, बाहुल्य को हैं रुलाते जताने के लिए सहानुभूति दिखावी आंसू भी टपकाते गिरगिट हैं वो,  वास्तविक रंग दिखाना पड़ेगा अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा लड़ी थी महिलाओ के लिए माता सावित्री बाई फूले मानसिकता से हीन, तुच्छ फेंके थे कीचड़, गोबर ऊबले सावित्री जी ने महिलाओं के लिए ,पहला स्कूल खोला समाज मे नारी शिक्षा के लिए भड़काया एक शोला महिलाओं को उच्च शिखर पर चढ़ना ही पड़ेगा अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा लड़े थे रुढींवादियों से बाबा भीमराव अंबेडकर बदला! छे सौ साल का इतिहास, लोग नमन करते कर जोड़कर   थे समाज से बहिस्कृत जो, सूची बद्ध किया दे के संविधान मे नई पहचान सर उठा के चलना सिखा दिया लाना है नई क्रांति रूढ़िवादी सोंच को बदलना पड़ेगा अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा अगर ऐसे ही बने रहोगे मूक होगी यह सबसे बड़ी चूक जैसे कीड़ों से नस्ट होती हैं फसलें हो जायेंगी ग...